ज्वाली पुलिस ने की चरस बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली पुलिस ने की चरस बरामद

 ज्वाली पुलिस ने की चरस बरामद 



ज्वाली : दीपक शर्मा/

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत प्रात 24 मई को पुलिस थाना ज्वाली के मुकाम कैहिरया (डोल) मे नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये नांकाबदी के दौरान रमेश कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी लोअर रोपा, तहसील पधधर, जिला मण्डी की गाड़ी न० एच पी 65-वी-0132 अल्टो कार से 12 किलो 156 ग्रांम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके उसके खिलाफ थाना ज्वाली मे अभियोग अधीन धारा 20,25,29 एन डी एड पीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

एस पी अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए वताया कि उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पुछताछ अमल में लाई गई थी तथा मुकदमा की आगामी जांच में पाया गया था कि इस अभियोग का एक अन्य आरोपी अनुपम मुखर्जी पुत्र विजय कुमार गांव चलवाड़ा, तहसील ज्वाली, जिला कागंड़ा है। जो कि उपरोक्त वरामदशुदा चरस की तस्करी में शामिल था। जिला पुलिस नूरपुर हारा पेशवर ढंग से आगामी अन्वेषण करते हुये उपरोक्त आरोपी को 24, मई की शाम मुकाम भरमाड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उपरोक्त अभियोग में

नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

वता दे कि अनुपात मुखर्जी ज्वाली भाजपा मंडल के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष है।



कोई टिप्पणी नहीं