उचित मूल्य की दुकान के लिए 10 जुलाई तक करें आवेदन - Smachar

Header Ads

Breaking News

उचित मूल्य की दुकान के लिए 10 जुलाई तक करें आवेदन

उचित मूल्य की दुकान के लिए 10 जुलाई तक करें आवेदन



खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के ज़िला नियंत्रक नरेश धीमान ने बताया कि विकासखण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत जाडला के ग्राम नयानगर में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए इच्छुक व्यक्ति व संस्थाएं उपरोक्त स्थान पर नई उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए ऑनलाईन माध्यम से वांछित सूचना व अन्य दस्तावेज वेबसाईट  emerginghimachal.hp.gov.in  पर अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आवेदन वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि आवेदन केवल ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक है व व्यक्तिगत आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए अधिक जानकारी के लिए वांछित औपचारिकताओं के सम्बन्ध में इच्छुक व्यक्ति व संस्थान किसी भी कार्यालय दिवस में कार्यालय आकर या कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-224114 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं