पण्डोह डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है, सुकेती नदी के किनारे न जाएं:- ओमकान्त ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

पण्डोह डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है, सुकेती नदी के किनारे न जाएं:- ओमकान्त ठाकुर

 पण्डोह डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है, सुकेती नदी के किनारे न जाएं:- ओमकान्त ठाकुर


मंडी : एस.डी.एम ओमकान्त ठाकुर सदर मण्डी ने समस्त मण्डी वासियों व पर्यटकों से आह्वान किया है कि पण्डोह डैम से कभी भी अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है जिससे नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका है जो कि सुकेती नदी की तरफ भी आ सकता है। इसलिए समस्त जनता से अपील है कि कोई भी ब्यास नदी व सुकेती नदी के किनारे न जाएं यदि नदी किनारे कोई भी जाता है तो उसे रोकने का प्रयास करें, ताकि किसी जानमाल के नुकसान से बचा जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं