हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे पर्यटक से पुलिस से हुई मार पीट - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे पर्यटक से पुलिस से हुई मार पीट

हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे पर्यटक से पुलिस से हुई मार पीट

 मेरठ (UP) के सतेंद्र राठी फैमिली के साथ हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। रास्ते में पानी बोतल लेने को रुके। इतने में हरिद्वार पुलिस ने चालान काट दिया। सतेंद्र ने विरोध किया तो उन्हें खूब पीटा। पुलिस घसीटकर थाने ले गई।  


सरकारी काम में बाधा डालना, पुलिस को पीटना, पिस्टल दिखाना जैसी धाराओं में FIR हुई है। ऑन रिकॉर्ड एक पुलिसकर्मी को चोटें आने की बात भी पुलिस ने FIR में लिखी है। पुलिस ने कहा है कि अगर जाम न होता तो ये फैमिली हमें कुचलकर भाग सकती थी या फिर गोली भी मार सकती थी।


कोई टिप्पणी नहीं