ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा सुरिया खण्ड की जिला स्तरीय प्रधान मंत्री किसान समृद्धि केंद्र भरमाड़ - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा सुरिया खण्ड की जिला स्तरीय प्रधान मंत्री किसान समृद्धि केंद्र भरमाड़

 ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा सुरिया खण्ड की जिला स्तरीय प्रधान मंत्री किसान समृद्धि केंद्र भरमाड़ की कृषि सहकारी सभा में इफको द्वारा नैनो उर्वरकों के उपयोग हेतु किसान सभा का आयोजन किया गया



(भरमाड़ राजेश कतनौरिया)

 जिसमे पंचास प्रगतिशील किसानो ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को इफको के क्षेत्र अधिकारी श्रेय सूद द्वारा इफको द्वारा विश्व प्रथम निर्मित तरल नैनो यूरिया तरल प्लस एवं DAP पर भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। नैनो यूरिया + आधुनिक तकनीक द्वारा निर्मित एक तरल उत्पाद है जिसमे अब 20 % नाइट्रोजन पौधों में बेहतर पैदावार के उपलब्ध है । एवं साथ में त्यारा कृषि सहकारी सभा की कार्यकरिणी कमिटी के प्रधान साधु राम एवं सचिव हरदेव सिंह भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने भी किसानो से नवीनतम तकनीक से विक्सित उत्पादों जैसे नैनो यूरिया तरल को इस्तेमाल करने की हिदायत भी दी। किसानो को घीया नूमि फसलों एवं अन्य फसलों में इफको के नवीनतम उत्पादों जैसे शत प्रतिशत जल विलय उर्वरक, विकास प्रवर्तक सागरिका के उपयोग हेतु विस्तृ रूप से जानकारी साझा की गयी । एवं इफको द्वारा काँगड़ा क्षेत्र में कृषि ड्रोन सहित  इलेक्ट्रिक गाड़ी भी मुहैया करवाई गयी है, उसके बावत भी किसानो को जानकारी दी गयी की !  इसी तरह एक दिवसीय शिविर मैं HM क्लोज बीच कंपनी के प्रतिनिधि एवं राज्य विपणन प्रबंधक विमेश्वर सिंह द्वारा भरमार में स्थित कृषि सहकारी सभा में किसान सभा में किसानों को HM क्लोज़ द्वारा विक्रय करने वाले बहुमूल्य बीजों के बारे में जानकारी दी गई जिसमें मुख्ता प्याज गोभी और अन्य सब्जियों की आने वाले फसल चक्र में होने वाली कास्त को लेकर मौजूद मूल्य जानकारी साझा की गई किसानों को बी के चयन एवं उसकी किस्म के चयन को लेकर भी बहुत बहुमूल्य जानकारी प्रदान कर उन्हें यह बताया गया कि किस प्रकार बेहतर बीच से हुए ज्यादा ऊपर जपने क्षेत्र में प्रदान कर सकते हैं !   इस मौके पर सुभाष टैंट गगन सिंह पवन कुमार करनैल सिंह मलकीत सिंह किकर सिंह सहित कई अन्य किसान भी मौजूद रहे !                            

कोई टिप्पणी नहीं