पंचायत बासा के युवाओं ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छविल - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंचायत बासा के युवाओं ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छविल

 पंचायत बासा के युवाओं ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छविल

नगरोटा सूरियां  :  प्रेम स्वरूप शर्मा

नगरोटा सूरियां के साथ लगती पंचायत वासा के बासा चौक में पुराने शिव मंदिर के पास श्रद्धा ओर आस्था रखने वाले स्थानीय युवाओं ने आपसी सहयोग से ठंडे मीठे पानी की छविल लगा लोगों को रंग बिरंगा मीठा पानी पिलाया व फल भी वितरित किए। इस दौरान रोहित गुलेरिया, नीरज गुलेरिया, अजय चौधरी, राकेश पठानियां, अंकुश गुलेरिया, विजय राणा, अरमान पठानियां, विजय गुलेरिया, दिपांशु, जतिन, हर्षित गुलेरिया आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की और रहागिरो को मीठा पानी पिला कर पुण्य कमाया।

कोई टिप्पणी नहीं