लंबे समय बाद देश वापस लौटीं नीसा देवगन, एयरपोर्ट पर हुआ कुछ ऐसा डर गईं सिंघम की बेटी - Smachar

Header Ads

Breaking News

लंबे समय बाद देश वापस लौटीं नीसा देवगन, एयरपोर्ट पर हुआ कुछ ऐसा डर गईं सिंघम की बेटी

लंबे समय बाद देश वापस लौटीं नीसा देवगन, एयरपोर्ट पर हुआ कुछ ऐसा डर गईं सिंघम की बेटी



काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन लंबे समय बाद देश लौटी हैं। हाल ही में उन्हें काजोल के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। हालांकि इस दौरान नीसा के साथ वहां कुछ ऐसा हुआ कि वह डर गईं।

काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन ने भले ही अभी फिल्मों में कदम न रखा हो लेकिन वो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए खबरों में बनी रहती हैं। बीते दिनों नीसा देवग की अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव के साथ पार्टी करते हुए कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसकी वजह से वो खूब सुर्खियों में रही थी। नीसा की ये तस्वीरें विदेश की थीं। नीसा लंबे समय से विदेश में हैं, यही वजह है कि उन्हें अंबानीज की किसी पार्टी में भी नहीं देखा गया। हालांकि नीसा अब अपने देश लौट आई हैं। हाल ही में नीसा को मां काजोल संग एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया। हालांकि इस दौरान नीसा के साथ वहीं कुछ ऐसा हुआ जिसे देख वो डर गईं। 

21 जुलाई को नीसा देवगन अपनी मां काजोल संग अपने देश लौट आई हैं। दोनों मां-बेटी को एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया। इस दौरान काजोल ने सफेद शर्ट पहनी थी और इसे काले जॉगर्स के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने कपड़े को स्कार्फ के साथ टीमअप किया। वहीं नीसा इस दौरान व्हाइट टॉप और ग्रे-टोन्ड पैंट में नजर आईं, जिसे उन्होंने गुलाबी शाॅल के साथ पेयर किया था। दोनों मां बेटी अपने-अपने कपड़ों में बहुत अच्छी लग रही थीं। हालांकि इस दौरान नीसा को फेस पर मास्क लगाए देख एयरपोर्ट पर मौजूद कुत्ते भौंकने लगे। वहीं एक कुत्ता उनकी तरफ भागने लगा। ये देखकर नीसा काफी डर गईं और रुक गईं। इसके बाद उनके साथ मौजूद सिक्योरिटी के लोगों ने कुत्तों से उन्हें प्रोटेक्ट कर वहां से निकाला। अब नीसा का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं