18 नवम्बर से लेकर 24 नवम्बर तक होगा अग्निवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट - Smachar

Header Ads

Breaking News

18 नवम्बर से लेकर 24 नवम्बर तक होगा अग्निवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट

18 नवम्बर से लेकर 24 नवम्बर तक होगा अग्निवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट




मंडी : भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामत ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत हिमाचल के मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट 18 नवम्बर से लेकर 24 नवम्बर तक पड्डल ग्राउंड मंडी में होगा। फिजिकल टेस्ट में भाग लेने के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार एक नवम्बर 2024 के बाद वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।   भर्ती निदेशक ने बताया कि एडमिट कार्ड उम्मीदवार के पंजीकृत ई-मेल पर भी भेजे जायेंगे। उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दर्शाई गयी तारीख और समय के अनुरूप पड्डल ग्राउंड मंडी में भर्ती रैली के लिए आएंगे भर्ती निदेशक ने अपील की है कि फिजिकल टेस्ट में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी भर्ती रैली संबंधी जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी अपेक्षित दस्तावेज अपने साथ लाना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं