2 अक्टूबर को निक्के घुमना में बड़े स्तर पर होगा गोल्ड कबड्डी कप : बाबा बुध सिंह - Smachar

Header Ads

Breaking News

2 अक्टूबर को निक्के घुमना में बड़े स्तर पर होगा गोल्ड कबड्डी कप : बाबा बुध सिंह

2 अक्टूबर को निक्के घुमना में बड़े स्तर पर होगा गोल्ड कबड्डी कप : बाबा बुध सिंह 

परमजीत सिंह गिल मुख्य अतिथि होंगे 






( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर, चरण सिंह) 

दूसरा गोल्ड कबड्डी कप परम पूज्य संत बाबा हजारा सिंह जी की पावन धरती पर बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।  यह जानकारी संप्रदाय निक्के घुमना के प्रमुख और संत बाबा हजारा सिंह जी के पोते बाबा बुद्ध सिंह ने दी।

 उन्होंने कहा कि पिछली बार स्थानीय निवासियों और गुरुद्वारा अंगीठा साहिब के प्रबंधन के सहयोग से गोल्ड कबड्डी कप का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया था और इस बार दूसरा गोल्ड कबड्डी कप 2 अक्टूबर 2024 को पहले से भी अधिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात समाज सेवी एवं इंडस्ट्री एरिया फैक्ट्री एसोसिएशन बटाला के अध्यक्ष परमजीत सिंह गिल शामिल होंगे। 

उन्होंने कहा कि इस गोल्ड कबड्डी कप में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी क्लबों की टीमें हिस्सा लेंगी और उनके बीच जोरदार मुकाबले होंगे।  इसके अलावा लड़कियों के लिए कबड्डी कप भी आयोजित किया जाएगा, जो पहला कबड्डी कप होगा, अन्यथा लड़कियों के लिए केवल शो मैच आयोजित किया जाता रहा है।  

उन्होंने बताया कि इस गोल्ड कबड्डी कप में प्रथम पुरस्कार 1.5 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख 25 हजार रुपये तथा सर्वश्रेष्ठ रेडर व सर्वश्रेष्ठ जाफी को 1-1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि आने वाले खिलाड़ियों और हजारों दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और गुरु घर का लंगर भी सभी को अटूट मिलेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं