सुजानपुर के अधिराज सिंह जसरोटिया बने लेफ्टिनेंट
सुजानपुर के अधिराज सिंह जसरोटिया बने लेफ्टिनेंट
जसरोटिया बिरादरी ने अधिराज सिंह जसरोटिया को किया सम्मानित
![]() |
लेफ्टिनेंट अधिराज सिंह जसरोटिया को सम्मानित करते हुए बिरादरी सदस्य |
( सुजानपुर : पंकज अविनाश )
जसरोटिया बिरादरी की ओर से आज प्रधान सुरेंद्र सिंह जसरोटिया की अध्यक्षता मे आज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने सुजानपुर निवासी अदिराज सिंह जसरोटिया पुत्र भारत सिंह जसरोटिया को विशेष रूप से सम्मानित किया इस मौके पर प्रधान सुरेंद्र जसरोटिया ने बताया कि अदिराज सिंह जसरोटिया ने लेफ्टिनेंट बनकर अपने माता-पिता और समस्त जसरोटिया बिरादरी का नाम रोशन कर दिया है । अदिराज सिंह ने बताया कि उनकी आरंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय ऊना से हुई है तथा उन्होंने बीटेक की डिग्री सोलन से प्राप्त की है । उन्होंने बताया कि उनका सपना था कि वह भारतीय सेना में आकर देश की रक्षा के लिए अपना योगदान दे । वह सपना आज पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सफलता के लिए कड़ी मेहनत करें वह जिस भी फील्ड में जाना चाहते हैं। उसके लिए मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी । लेफ्टिनेंट अधिराज सिंह के पिता भारत सिंह ने बताया कि उसका बेटा बचपन से ही हर फील्ड में आगे रहा है तथा उसने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। परिवार को बेटे की सफलता पर गर्व है। इस मौके पर बिरादरी के मैनेजिंग कमेटी के उप प्रधान रणजीत जसरोटीया, जनरल सेक्रेटरी सुंदर्शन जसरोटिया, जॉइंट सेकेटरी आरएस जसरोटिया, केशियर हरदीप जसरोटिया, सरपरस्त मैनेजर कुलदीप जसरोटिया, दीपक जसरोटिया, युद्धवीर जसरोटियां, इंजीनियर गगन ठाकुर ,एडवोकेट बलविंदर सिंह, स्वर्ण जसरोटिया, करनल राजिंदर जसरोटिया, राकेश जसरोटिया, राजिंदर जसरोटिया, अशोक जसरोटिया, हैप्पी जसरोटिया, शक्ति सिंह, नरोत्तम जसरोटिया, दविंदर सिंह, रवि सिंह जसरोटिया ,अंजना जसरोटिया,
रमा जसरोटिया, राधा जसरोटिया , निधि जसरोटिया आदि उपस्थिति हुये। उल्लेखनीय है कि अधिराज सिंह के दादा स्वर्गीय ठाकुर गौतम सिंह नगर कौशल के उप प्रधान रह चुके हैं। उनकी दादी स्वर्गीय शीला देवी वार्ड की पार्षद रह चुकी है
Congratulations ji
जवाब देंहटाएं