पुलिस ने गारन के युवक से 6.09 ग्राम चिट्टा किया बरामद
मंगलवार को देर शाम पुलिस की टीम ने उपतहसील राजा का तालाब के तहत पड़ते गारन -पँजासरा मार्ग पर स्थानीय एक युवक से 6.09 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )
जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था । जिस दौरान एक स्कूटी चालक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 6.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । जिस पर पुलिस ने उक्त युवक को चिट्टे सहित गिरफ्तार का मामला दर्ज कर लिया है । बताया पकड़े गए युवक की पहचान अनिल कुमार निवासी पँजासरा हुई है ।
जोकि एक बंगाली समुदाय से सबन्ध रखता है ।
कोई टिप्पणी नहीं