पुलिस ने गारन के युवक से 6.09 ग्राम चिट्टा किया बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस ने गारन के युवक से 6.09 ग्राम चिट्टा किया बरामद

मंगलवार को देर शाम पुलिस की टीम ने उपतहसील राजा का तालाब के तहत पड़ते गारन -पँजासरा मार्ग पर स्थानीय एक युवक से 6.09 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है ।




( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस की  टीम ने  गुप्त सूचना के आधार पर उक्त क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था । जिस दौरान एक स्कूटी चालक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 6.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । जिस पर पुलिस ने उक्त युवक को चिट्टे सहित गिरफ्तार का मामला दर्ज कर लिया है । बताया पकड़े गए युवक की पहचान अनिल कुमार निवासी  पँजासरा हुई है ।

जोकि एक बंगाली समुदाय से सबन्ध रखता है । 

कोई टिप्पणी नहीं