लाहडू के लोगों ने की मिसाल कायम, बने हुए मकानों के लौटाए पैसे
केन्द्र आवास योजना की किस्त आई, लाहडू के लोगों ने की मिसाल कायम, बने हुए मकानों के लौटाए पैसे
( जवाली : अमित गुलेरिया )
ब्लॉक नगरोटा सूरियां के अंतर्गत पंचायत लाहडू में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 65000 की किस्त केंद्र सरकार द्वारा पिछले कल जारी कर दी गई । जब इसके बारे में पंचायत प्रधान वरिंद्र गुलेरिया से बातचीत की गई उन्होंने बताया कि हमारे पंचायत में 57 परिवारों का सर्वे किया गया था और 57 परिवारों के नाम लिस्ट में आए हुए थे, और 10 परिवारों ने अपने मकान बना लिए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो राशि मिलने वाली थी। उस राशी को लेने से इनकार कर दिया है। अब पंचायत में 47 परिवार इसका लाभ ले पाएंगे और सभी को केंद्र सरकार द्वारा किस्त जारी कर दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं