वी.एन शर्मा बने जिला शिमला निज़ी स्कूल एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष
वी.एन शर्मा बने जिला शिमला निज़ी स्कूल एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष
जिला शिमला के निजी स्कूलों ने संजोली में बैठक का आयोजन किया ! जिसमें वी एन शर्मा को जिला शिमला निजी स्कूल संघ का कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया, बैठक में विभिन्न समस्याओं पऱ चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि निजी स्कूल समस्त मतभेद भुला कर अधिकारों के लिए एक मंच पऱ आकर सरकार के सामने मांगे रख समस्याओं का समाधान करवाएंगे, जिसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी स्कूलों कों भी एक मंच पऱ खड़ा किया जाएगा जिसके लिए राज्य स्तरीय सभी निजी स्कूलो के साथ बैठक कर उन्हें एक सयुंक्त रूप में एक मंच पऱ लाने का प्रयास किया जाएगा जिला शिमला निजी स्कूल कि बैठक कि अध्यक्षता रूप दास कश्यप ने कि तथा बैठक के आयोजक वी एन शर्मा एवं सुभाष रपटा ने सभी स्कूल प्रतिनिधियों का का धन्यवाद किया ! स्कूलों के सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी बात रखी बैठक में सुभाष रपटा, वीं.एन शर्मा,नरेश आयरी,चमन आज़टा, कुलदीप वालिया, संतोष वंटा, रवि शांडील, सनू चंदेल, ऋतू शर्मा, रंजीत सिंह कंवर, रमेश ख़ाची,सनु नेगी, सत्य गजटा, योंगेशवरी वर्मा, विमला चौहान, सतीश, राजेश रेकटा, सुरश ठाकुर, देव हिमटा, ऋतू शर्मा, अशोक शर्मा, पुष्पराज,योगेश शर्मा,मोहिंदर शर्मा, सुनीता शर्मा, सुरक्षा शर्मा
इसके अतिरिक्त कुछ स्कूलों के प्रबंधक द्वारा फोन के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई !
कोई टिप्पणी नहीं