पंजाब नैशनल बैंक अरसेटी धर्मशाला में फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है
पंजाब नैशनल बैंक अरसेटी धर्मशाला में 16 सितंबर 2024 में फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी का 10 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है, जो प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण लेने के इच्छकु हो तो वह आरसेटी कार्यालय से संपर्क कर फॉर्म भर सकते है।
फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज की फ़ोटोकॉपी :-
1. आधार कार्ड
2. बैंक पासबुक
3. पैन कार्ड (यदि हो तो)
4. रिजल्ट जहाँ तक आप ने पढ़ाई की हो।
5. रासन कार्ड (यदि हो तो)
6. जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सिर्फ आवश्यक है।)
7. 4 पासपोर्ट साइज फोटो
आरसेटी कार्यालय का नया पता- नज़दीक डीग्री कॉलेज ऑडिटोरियम सिविल लाईन धर्मशाला
मोबाइल नंबर - 9459900660,9816291130
कोई टिप्पणी नहीं