उत्तम गार्डन कॉलोनी मनवाल में प्रधान ठाकुर मेहर सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

उत्तम गार्डन कॉलोनी मनवाल में प्रधान ठाकुर मेहर सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ

लक्ष्मी नारायण मंदिर एवम् चैरिटेबल ट्रस्ट, उत्तम गार्डन कॉलोनी मनवाल में प्रधान ठाकुर मेहर सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया 




( पठानकोट :  शर्मा )

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवम् चैरिटेबल ट्रस्ट, उत्तम गार्डन कॉलोनी मनवाल में प्रधान ठाकुर मेहर सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस में गणेश चतुर्थी को लेकर श्री गणेश जी महाराज की स्थापना पण्डित मनीष शर्मा द्वारा विधि पूर्वक मंत्रों के उच्चारण के साथ कराई गई और आरती के बाद भोग लगाया गया | मन्दिर की भजन मंडली ने वीना डोगरा, निर्मल महजन, पूनम शर्मा, सरिष्टा सैनी की अगवाई में भजन कीर्तन कर श्री गणेश जी महाराज का गुणगान किया.. इस अवसर पर प्रधान ठाकुर मेहर सिंह ने कहा कि भगवान गणेश जी को प्रथम देव माना जाता है क्योंकि वे सभी विघ्न बाधाओं को हरने वाले देवता हैं,, इस अवसर पर महासचिव अश्वनी शर्मा और इन्स्पेक्टर सुरिंदर महाजन प्रकल्प इंचार्ज ने बताया कि 13 सितंबर को 12.30 बजे को मूर्ति का विसर्जन सुजानपुर के पास नहर में किया जाएगा | इस अवसर पर बी डी चगोत्रा,, बी आर गुप्ता पी आर ओ,राकेश रैना, अनीता कोहाल, नीरज कोहाल , रोजी चगोतरा, ओंकार पठानिया , नीलू पठानिया, रत्तन मन्हास, सुखविंद्र शर्मा, कमला महाजन, संजय ढींगरा, नरिंदर शर्मा, नवनीत अगरवाल, श्री टंडन  आदि उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं