चूड़ी- बकल मार्ग के निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने उपायुक्त चम्बा को सौंपा ज्ञापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

चूड़ी- बकल मार्ग के निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने उपायुक्त चम्बा को सौंपा ज्ञापन

चम्बा : जिला चम्बा की ग्राम पंचायत राड़ी के अंतर्गत चूड़ी- बकल मार्ग के निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने प्रश्न चिन्ह लगाए हैं। अपनी समस्या को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। 




( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

ज्ञापन से अवगत करवाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि चूड़ी से बकल तक निर्माणाधीन 8 किलोमीटर सड़क पर करीब 9 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है। 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है जबकि 4 किलोमीटर का कार्य अभी शेष बचा है। उन्होंने कहा कि 4 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूर्ण होने से गांव मैलाह, गुहाला, राड़ी आदि के लोगों को लाभ पहुंचा है। लेकिन शेष 4 किलोमीटर का कार्य गलत दिशा में किया जा रहा है जिसके कारण गांव गुवाड़, कुढन, पधर, घोड़ आदि के लोग सड़क सुविधा से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़क न होने के कारण आज भी इन गांवों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें मजबूरन पीठ या पालकी पर लाद कर मरीजों को सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। कई बार मरीज बीच रास्ते में ही दम तोड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण कार्य सही दिशा में किया जाए ताकि सैंकड़ों ग्रामीणों को भी उनका लाभ मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि 5 दिनों के भीतर इस मामले को लेकर सकारात्मक कार्रवाई न की गई तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाना से भी पीछे नहीं हटेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं