अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला महाविद्यालय इकाई का नव कार्यकारिणी का गठन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला महाविद्यालय इकाई का नव कार्यकारिणी का गठन किया गया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला महाविद्यालय इकाई का नव कार्यकारिणी का गठन किया गया

इकाई अध्यक्ष आयुष चौधरी एवं इकाई मंत्री केशव मसंद को सौंपी कमान।


आज दिनांक 13/09/ 2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला महाविद्यालय का नव कार्यकारिणी गठन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि जिला संगठन मंत्री विशाल सकलानी जी और चुनाव अधिकारी के रूप में अभिनव चौधरी जी उपस्थित रहे। इसमें विशिष्ट तिथि विशाल सकलानी जी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि छात्रों के बीच राखी की कैसे विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1949 में 4 5 लोगों द्वारा की गई थी परंतु विद्यार्थी परिषद की लगातार काम करने और राष्ट्र सेवा के भाव से काम करने वाले छात्रों की बदौलत आज विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनकर उभरा है। विद्यार्थी परिषद छात्रों की मांगों को तो प्रशासन के समक्ष रखती ही है परंतु समाज सेवा के काम भी अलग-अलग आयाम गतिविधियों के माध्यम से करती रहती है। अगर छात्रों और समाज के बीच कोई राष्ट्र भाव की भावना उत्पन्न करता है तो वह विद्यार्थी परिषद ही है।

इसमें चुनाव अधिकारी अभिनव चौधरी जी ने धर्मशाला महाविद्यालय इकाई की नव कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें इकाई अध्यक्ष आयुष चौधरी एवं इकाई मंत्री की कमान केशव मसंद को सौंपी गई एवं इसी के साथ-साथ इकाई उपाध्यक्ष शाइन चौधरी, आशिमा कटोच, दिव्यांश ठाकुर, सार्थक आचार्य, एवं साहिल भट्ट को चुना गया और इकाई सह मंत्री समीर धीमान, निशिता, अंशुल, तमन्ना, और कोमल को चुना गया। सोशल मीडिया प्रमुख केतन जी एसीबी प्रमुख चाँदनी चाँदनी जी एस एफ एस के प्रमुख आदित्य ठाकुर जी छात्रा प्रमुख दीपिका जी एवं खेलो भारत प्रमुख वंश वर्मा जी को बनाया गया

कोई टिप्पणी नहीं