महापुरषों के पदचिन्हों का अनुसरण करें युवा : आशीष पटेल - Smachar

Header Ads

Breaking News

महापुरषों के पदचिन्हों का अनुसरण करें युवा : आशीष पटेल

महापुरषों के पदचिन्हों का अनुसरण करें युवा : आशीष पटेल 




( पालमपुर : केवल कृष्ण )

पालमपुर : मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने विला केमिलिया में शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय की एनएसयूआई इकाई द्वारा आयोजित फ्रेशर पार्टी में शिरकत की।  

उन्होंने नयें आये छात्रों के सम्मान आयोजित कार्यक्रम की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पालमपुर महाविद्यालय, देश में  महान सपूत बलिदानी परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बतरा के नाम पर है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने आपने आप में गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे महान पुरषों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिये और देश विदेश में अपना नाम रोशन करना चाहिये। उन्होंने  विद्यार्थियों  को पूरी लगन और मेहनत से अपने निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की।

बुटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ आधारभूत संरचना को सुदृढ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। 

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चंद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन कपूर, एनएसयूआई इकाई के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं