एनडीआरएफ ने प्रशिक्षित किये छात्र और अध्यापक - Smachar

Header Ads

Breaking News

एनडीआरएफ ने प्रशिक्षित किये छात्र और अध्यापक

 एनडीआरएफ ने प्रशिक्षित किये छात्र और अध्यापक 




( पालमपुर : केवल कृष्ण )

पालमपुर :  शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में एनडीआरएफ  के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन  में किया गया।  

कार्यशाला मे महाविद्यालय के प्रध्यापकों व छात्रों को आपदा के दौरान किस तरह बचाव कार्यों में बचना तथा लोगों को किस  प्रकार की मदद पहुंचाने के बारे में  जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य तथा प्रध्यापकों के साथ-साथ एनडीआरएफ के अधिकारी एवं 27 अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें जिन्होनें छात्रों को प्ररीक्षण दिया तथा इस बारे में जागरूक किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं