माननीय जजों का सम्मान करते जिला गतका एसोसिएशन के पदाधिकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

माननीय जजों का सम्मान करते जिला गतका एसोसिएशन के पदाधिकारी

जिला गतका एसोसिएशन की ओर से माननीय निर्णायकों का विशेष सम्मान 




( बटाला : अविनाश , संजीव, चरण सिंह ) 

 प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी और जगत माता सुलखनी जी की शादी के पर्व को समर्पित नगर कीर्तन के दौरान जिला गतका एसोसिएशन गुरदासपुर के अध्यक्ष रविंदर सिंह मठारू के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारी तेजपाल सिंह और जिला गतका एसोसिएशन गुरदासपुर के अध्यक्ष राजिंदर सिंह हैप्पी, हरविंदर सिंह टिंकू, एडवोकेट हर्षमीत सिंह, जोधवीर सिंह, इंदरप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह और अन्य सदस्य जिला गुरदासपुर कोर्ट के माननीय न्यायाधीश हरजिंदर सिंह के साथ बटाला कोर्ट की माननीय  जज रीटा हंस, बटाला कोर्ट की माननीय जज बलजिंदर कौर को सिरपो और सम्मान चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर अन्य सदस्य एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं