संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में - Smachar

Header Ads

Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

पानीपत : मिली जानकारी के अनुसार सोहिल (17) मूल रूप से बापौली के गोयला खेड़ा गांव का था। वह फिलहाल अपने परिवार के साथ वार्ड आठ में रहता था। सनौली रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी के पास एक नाबालिग ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। किला थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार सोहिल (17) मूल रूप से बापौली के गोयला खेड़ा गांव का था। वह फिलहाल अपने परिवार के साथ वार्ड आठ में रहता था। वह सातवीं कक्षा तक पढ़ा था और सनौली रोड पर बाइक रिपेयरिंग का काम सीखता था। वह शनिवार रात को भी अपने दोस्तों से मिला और हंसी खुशी घर चला गया। उसके पिता राजेश दूध की डेयरी पर काम करते हैं। वे रात की ड्यूटी के बाद सुबह अपने घर लौटे तो उनका बेटा सोहिल फंदे से लटका मिला। जांच अधिकारी शक्ति राठी ने बताया कि अब तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं