शिमला में कॉलेज की छात्रा से प्रोफेसर ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज
शिमला में कॉलेज की छात्रा से प्रोफेसर ने की छेड़छाड़
प्रोफेसर के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज
( शिमला : गायत्री गर्ग )
शिमला : राजधानी शिमला में एक प्रोफेसर ने शिक्षक और छात्र के रिश्ते को तार तार कर दिया। शिमला के एक सरकारी कॉलेज में छात्रा के साथ प्रोफेसर द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। प्रोफेसर की हरकतों से परेशान पीड़ित छात्रा ने महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने कॉलेज के एक प्रोफेसर पवन कुमार के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने प्रोफेसर पर अश्लील हरकत करने और उसे जान से मारने की धमकी देने आरोप लगाए है। छात्रा ने बताया कि शिक्षक उससे साथ लंबे समय से अश्लील हरकतें करता आ रहा है। छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर कहता था कि अगर इस बात को किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रोफेसर छात्रा के साथ जनवरी महीने से छेड़छाड़ कर रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं