22 अक्तूबर को आयोजित होगा कैंपस इंटरव्यू, जिला रोजगार अधिकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

22 अक्तूबर को आयोजित होगा कैंपस इंटरव्यू, जिला रोजगार अधिकारी

22 अक्तूबर को आयोजित होगा कैंपस इंटरव्यू, जिला रोजगार अधिकारी

टेंपरेरी ऑपरेटर और अप्रेंटिसशिप के भरे जायेंगे 100 पद



चम्बा : जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय बालू चम्बा में 22 अक्तूबर को कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में निजी कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड कला अंब जिला सिरमौर के द्वारा टेंपरेरी ऑपरेटर और अप्रेंटिसशिप के 100 पद भरे जाएंगे जिसमें मासिक वेतन 14 हज़ार से 19 हज़ार 500 रुपये रखा गया है।
उन्होंने बताया महिला और पुरुष दोनों इस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं जिसकी शैक्षणिक योग्यता आईटीआई से पास इलेक्ट्रिकल,  फिटर, वेल्डर,  रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर,  मैकेनिस्ट प्लंबर,  टर्नर, पंप ऑपरेटर व  इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन रखी गई है तथा आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि को शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो,  रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा लेकर जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय बालू में 10:30 बजे उपस्थित हो जाए।

कोई टिप्पणी नहीं