युवती 6 माह की गर्भवती थी, परिजन अनजान, अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म - Smachar

Header Ads

Breaking News

युवती 6 माह की गर्भवती थी, परिजन अनजान, अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म

युवती 6 माह की गर्भवती थी, परिजन अनजान, अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म 

युवती को पेट हुई दर्द, परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल, युवती ने अस्पताल परिसर में ही बच्चे को जन्म दे दिया, प्रसव के तुरंत बाद बच्चे की हुई मौत , इस मामले में मौलासर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हैरत की बात तो यह है कि युवती 6 माह की गर्भवती थी, लेकिन परिजनों को पता भी नहीं चला।  

यह अनोखा मामला डीडवाना जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस उप अधीक्षक धरम पूनिया ने बताया कि पीड़ित बालिका मौलासर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और दसवीं कक्षा में पढ़ती है. कल उसके पेट में अचानक दर्द हुआ तो उसने अपनी बड़ी बहन को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन बालिका को लेकर डीडवाना के सरकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर उसका उपचार शुरू करते, उससे पहले अस्पताल के परिसर में ही बालिका की डिलीवरी हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया. बच्चा प्री मैच्योर भ्रूण था, जिसके कारण उसकी तत्काल मौत हो गई।  

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका के पर्चा बयान दर्ज किए. साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की. पर्चा बयान में बालिका ने बताया कि लगभग छह-सात महीने पहले जब उसके परिवार के लोग बाहर गए हुए थे. तब उसका चचेरा भाई अंकित घर पर आया और उसके साथ बलात्कार किया. इसके इसके कुछ दिनों बाद उसने फिर बालिका के साथ दुष्कर्म किया।  

दुष्कर्म के कारण बालिका के पेट में गर्भ ठहर गया और कल अचानक उसके पेट में तेज दर्द होने लगा, जिस पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे. परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही भ्रूण का पोस्टमार्टम करवाकर उसका दाह संस्कार करवा दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


कोई टिप्पणी नहीं