भूकंपरोधी मकानों के निर्माण व आपदा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम - Smachar

Header Ads

Breaking News

भूकंपरोधी मकानों के निर्माण व आपदा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम

भूकंपरोधी मकानों के निर्माण व आपदा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम



गोहर : आपदा जोखिम न्यूनीकरण "समर्थ 2024" अभियान के अंतर्गत बस स्टॉप चैलचौक व बस स्टैंड गोहर में भूकंपरोधी व सुरक्षित पद्धति मकान के निर्माण व किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध मांडव्य कला मंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़-नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया  ।  

जागरूकता कार्यक्रम के तहत मांडव्य कला मंच के कलाकारों द्वारा भूकंपरोधी पद्धति से निर्मित मकान और प्राकृतिक आपदा पर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को पहाड़ी क्षेत्र में भूकंप व प्राकृतिक आपदाओं से घरों को होने वाले नुकसान तथा सुरक्षा के लिहाज से एक भूकंपरोधी मकान बनाने पर जागरूक किया गया तथा नदी-नालों के आसपास घर न बनाने तथा गृह निर्माण से पहले मिट्टी की जांच, घर बनाने के लिए भूकंपरोधी मकान का डिजाइन और गुणवत्तायुक्त मकान निर्माण की सामग्री का उपयोग करना तथा भूकंपरोधी दरवाजे, खिड़कियां तथा आपातकालीन की स्थिति में मकान से बाहर निकालने के लिए निकास की व्यवस्था जैसे विभिन्न तथ्यों के तहत लोगों को जागरूक किया गया  ।

जागरूकता कार्यक्रम में मांडव्य कला मंच से राजेश ,हरिचरण ,अमित, टिकेश ,कुशाल, ध्रुव ,आर्यन, श्रेया, मिलन, मीनाक्षी, चेतन कलाकार ने प्रस्तुति दी ।

कोई टिप्पणी नहीं