डॉक एस एस परदेसी की पुस्तक को पंजाब भाषा विभाग की ओर से अवार्ड के लिए चुना गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

डॉक एस एस परदेसी की पुस्तक को पंजाब भाषा विभाग की ओर से अवार्ड के लिए चुना गया

डॉक एस एस परदेसी की पुस्तक को पंजाब भाषा विभाग की ओर से अवार्ड के लिए चुना गया


पठानकोट (पंकज, अविनाश शर्मा)साहित्य सभा पठानकोट के अध्यक्ष बी आर गुप्ता और महासचिव डॉ सुखविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब भाषा विभाग की ओर से सभा के सरपरस्त डॉ एस एस परदेसी की *पुस्तक* -सूफी साहित दा समाजिक मॉडल_खुलियां अखां दे सपने" को_ अवार्ड के लिए चुना गया है जो कि जल्द ही एक भव्य समारोह में पटियाला में परदान किया जायेगा,,,, उन्हों ने बताया कि परदेसी साहिब अपनी मौलिकता, नवीनता, सपष्टता एवम् सरलता के लिए जानें जाते हैं जी सूफी लहर और लोक चेतना, बाबा फरीद की दुख चेतना, मिर्ज़ा साहिबा, कच ते सच, सूफी साहित की समझ, लूणा दे जिंसी सरोकार,शाह हुस्सैन दी दबैल दृष्टि नाम की पुस्तकें पंजाबी आलोचना के क्षेत्र में इनका अपना बड़ा विशेष योगदान है,, इसके अतिरिक्त वह एक पुस्तक के सह संपादक और दो पुस्तकों के अनुवादक भी हैं,,, इस सम्मान के लिए उन्हों ने सभा की ओर से भाषा विभाग पंजाब का धन्यवाद करते हुए डॉक परदेसी जी को भी हार्दिक बधाई दी ,,,,,,,,,,,,,

कोई टिप्पणी नहीं