327 लाख से मिलेगा हरेड, ग्वाल टिक्कर, कण्ड कंदराल, वलह, घलोट, सुहरु को पेयजल : किशोरी लाल
327 लाख से मिलेगा हरेड, ग्वाल टिक्कर, कण्ड कंदराल, वलह, घलोट, सुहरु को पेयजल : किशोरी लाल
विधायक ने खडानाल और हरेड में सुनीं समस्याएं
आशुतोष/बैजनाथ
विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत खडानाल और हरेड में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने यहां लोगों की समस्याओ को सुना और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधायें उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है और वे पंचायतों का प्रवास कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायतों का प्रवास करने से उन्हें लोगों की जरूरतों और इलाके की समस्याओं के बेहतर तरीके से जानने तथा समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि लोगों से मिलकर, इनका समाधान करने पर भी गंभीरता से कार्य होता है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके में जो थोड़ी बहुत कमियां हैं इन्हें दूर करने के लिये भी प्रयास की जा रहा है।
विधायक ने कहा कि दोनों पंचायतों में जो भी कमियाँ होंगी, इन्हें भी जल्दी पर दुरुस्त किया जायेगा। उन्होंने ने कहा कि खडानाल, नागण, मलघोटा में पेयजल में व्यापक सुधार के लिये लगभग 88 लाख की लागत से पेयजल योजना बनकर तैयार की गई है।
किशोरी लाल ने कहा कि जलजीवन मिशन में हरेड, ग्वाल टिक्कर, कण्ड कंदराल, वलह, घलोट, सुहरु के लिए लगभग 3 करोड़ 27 लाख की लागत से पेयजल योजना निर्माणाधीन है और इस योजना का करीब 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में करीब 50 किलोमीटर नईं पाइप लाइन डाल दी गयी है। उन्होंने विभाग को शीघ्र इस योजना को पूर्ण करने के आदेश दिये ताकि लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।
उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को जनसमस्याओं को प्राथमिकता पर तथा समयबद्व हल करने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को अपने कार्य के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े, इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विकास योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि को भी समयबद्व खर्च करने के आदेश दिये ताकि लोगों को इनका सही रूप में।लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने दोनों पंचायत के लोगों को आश्वस्त किया कि यहाँ आयी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा।
इस अवसर पर वीरेंद्र जम्वाल, रविंद्र बिट्टू, अतुल कुमार, प्रधान रोहित जंवाल , वार्ड मेंबर लक्ष्मी देवी, कांता देवी, नागो देवी,रीमा देवी, सुरेश कुमार, अमर नाथ वालिया, राजिंदर वर्मा, रमेश, सपना देवी महिला मंडल प्रधान, पूर्व प्रधान राज कुमार कोड़ा, खंड विकास अधिकारी राकेश पटियाल सहित इलाके के लोग और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं