महाकाल ब्लॉक के कुंसल स्कूल के विद्यार्थियों को द हंस फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
महाकाल ब्लॉक के कुंसल स्कूल के विद्यार्थियों को द हंस फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
आशुतोष/बैजनाथ
"द हंस फाउंडेशन" द्वारा महाकाल ब्लॉक के कुंसल स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । साथ में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूक किया गया । चिकित्सक ने छात्राओं को इसके संबंधित जागरूक किया गया ब विस्तार से बताया। जागरूकता शिविर में "द हंस फाउंडेशन" टीम से , चिकित्सक अभिषेक , फार्मासिस्ट अमोल सूद, लैब टेकनीशियन सुरेंदर शर्मा मौजूद रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप आचार्य ब अन्य स्टाफ गण मौजूद रहे। इस शिविर में कुल 134 विद्यार्थियों के स्वास्थ की जांच की गई जिसमें की अधिकांश बच्चों में खून की कमी पाई गई जिसके लिए बच्चों को मुफ्त दवाई भी वितरण की गई । साथ ही द हंस फाउंडेशन द्वारा चित्रकला ब स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।इसके साथ ही प्रथम ब दूसरे ब तीसरे स्थान में आए हुए बच्चों को सम्मानित भी किया गया ।स्कूल के सभी अध्यापकों ने इस उपयोगी जागरूकता ब शिविर के लिए द हंस फाउंडेशन टीम का तेह दिल से धन्यवाद किया।
कोई टिप्पणी नहीं