भारत विकास परिषद ने बाल-दिवस पर बांटे ऊनी वस्त्र
भारत विकास परिषद ने बाल-दिवस पर बांटे ऊनी वस्त्र
पालमपुर : केवल कृष्ण /
भारत विकास परिषद पालमपुर शाखा की महिला सदस्यों ने बाल-दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या शीला गुप्ता के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्वाल-टिक्कर में बच्चों को ऊनी वस्त्र भेंट किये। शाखा की महिला सदस्य समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए समाज के विभिन्न वर्ग के जरूरतमंद लोगों का सहयोग करती रहती हैं। इसी कड़ी में आज 76 जरूरतमंद बच्चों को ऊनी वस्त्र भेंट किये।
इस दौरान डॉ नम्रता संदल, अंजना सोनी, मीनाक्षी सूद, सुषमा रत्न, सरिता भारद्वाज, प्रीति वालिया, मीनाक्षी सूद सहित स्कूली स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं