टिप्पर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत
टिप्पर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत
चंबा : जितेन्द्र खन्ना
चम्बा- साहो मार्ग पर पावर हाउस के समीप टिप्पर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में मृतक की पहचान 19 वर्षीय मोनू पुत्र पुन्नू निवासी गांव झिकडू डाकघर साहो तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चम्बा के शव गृह में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि मोनू अपने मोटरसाइकिल नंबर एचपी- 73ए- 2131 पर सवार होकर साहो की ओर जा रहा था। जब वह पावर हाउस के समीप पहुंचा तो अचानक सामने से आ रहे टिप्पर नंबर एचपी-68ए-2224 से जा टकराया। टिप्पर की चपेट में आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज चम्बा के शव गृह में रखवा दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर हादसे के विस्तृत कारणों की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं