ग्राम पंचायत कथोली के लोगों ने नगरोटा सूरियां नगर पंचायत बनाए जाने पर जोरदार शब्दों में किया विरोध
ग्राम पंचायत कथोली के लोगों ने नगरोटा सूरियां नगर पंचायत बनाए जाने पर जोरदार शब्दों में किया विरोध
( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा )
आज विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत कथोली में बहुत से लोगों के साथ नगर पंचायत नगरोटा सूरियां बनाए जाने के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। और विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई कि नगर पंचायत बनने से क्या- क्या लाभ और क्या नुकसान होंगे, जिसके लिए ज़्यादातर ग्राम पंचायत कथोली के लोगों ने जोरदार शब्दों में विरोध किया। उन्होंने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों को कोई फायदा नहीं होगा, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमें पौंग बांध बनाने से पहले भी सरकार ने इसी तरह से ठगा था, बहुत से सुहाने सपने दिखाए गए, लेकिन आज तक हमारी किसी भी सरकार ने कोई मदद नहीं की, हमारे बच्चे आज भी दर -दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। हमारे लिए रोज कोई न कोई नया फंडा तैयार किया जाता रहा है । हम लोग पहले डैम एरिया में फ़सल बीज कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे लेकिन सरकार ने हमसे वो भी हमारी रोजी-रोटी हमसे छीन ली। अब हम मनरेगा में काम करके घर परिवार चलाने की कोशिश करते रहे हैं तो अब नगर पंचायत बना कर वो सुविधा भी हम से छीनी जा रही है। इस लिए हम किसी भी कीमत पर नगर पंचायत को स्वीकार नहीं करेंगे और इसका जोरदार विरोध करेंगे। इसलिए ग्राम पंचायत कथोली के प्रधान जीएस वेदी ने कहा कि यह सरकार की एक सोची-समझी साजिश है कि इन चार पंचायतों को नगर पंचायत में धकेल कर, खण्ड विकास कार्यालय को शिफ्ट करके ज्वाली ले जाया जा सके। लेकिन यहां की जनता इनके इन मनसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी।
कोई टिप्पणी नहीं