पंचरुखी में स्पीच एंड फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन
पंचरुखी में स्पीच एंड फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन।
पंचरुखी में GPS सलियाना में तीन शिक्षा खंडो के दिव्यांग बच्चों का स्पीच एंड फिजियोथैरेपी कैंप लगाया गया इस कैंप में लगभग विभिन्न दिव्यांगताओं के 70 बच्चों ने अपनी अभिभावकों के साथ भाग लिया,,
धर्मशाला के स्वास्थ्य में परिवार कल्याण विभाग से आए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय कानपुर की टीम से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण विशेषज्ञ सीताराम शर्मा निधि पांडे ऑडियोलाजिस्ट मधु शर्मा ने दिव्यांग बच्चों की चिकित्सा जांच करके उनको कान की मशीन टीएलम किट व अन्य सहायक उपकरण भी वितरित किए । दिव्यांग बच्चों के इस कैंप में विशेष रूप से BPO कम प्रिंसिपल राजपुर संगीता शर्मा , BEEO पंचरुखी प्रवीण कुमारी सुपरिटेंडेंट संजय राणा बीआरसी ऑफिस से पंकज व शुभम लदोहीया, सुमित सालियाना के CHT मीना व उनका स्टाफ चढीयार ब्लॉक के स्पेशल एजुकेटर ओमप्रकाश उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं