विधायक किशोरी लाल ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदराल में विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम में शिरकत की
विधायक किशोरी लाल ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदराल में विधायक जनता के ‘ द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत की ।
( बैजनाथ : आशुतोष )
विधायक किशोरी लाल जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैजनाथ हलके में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और इलाके की जरूरत के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा जनसेवक के रूप में बैजनाथ में अच्छा प्रशासन एवं पारदर्शी व्यवस्था को स्थापित कर सभी के सहयोग से बैजनाथ को आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाया जाएगा। विधायक किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार पांच साल पूर्ण बहुमत से जनता की सेवा करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दो साल में जनता की सेवा करके और उनके दुःख दर्द को समझ कर जनता के हितों में अहम फैसले लिए जिसके कारण उन्होंने जनता जे दिलो में अपनी जगह बनाई है।
विधायक ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और बिजली लोगों की बुनियादी जरूरतें हैं । उन्होंने कहा कि बैजनाथ विस में खराब सड़को को भी दुरुस्त किया जा रहा है। और इस क्षेत्र के स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बंद पड़े बस रूटों को बहाल के करने के आदेश निगम को दिए गए हैं।
किशोरी लाल ने कहा कि जलजीवन मिशन के तहत लगभग 3 करोड़ 26 लाख की लागत से पेयजल योजना निर्माणाधीन है जिसमें कंदराल, हरेड, ग्वाल टिक्कर, कण्ड,बल्ह घलोट, सुहडू के लगभग और इस योजना का करीब 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से 4732 लोगो के पानी की समस्या को दूर होगी । इसमें करीब 35 किलोमीटर नईं पाइप लाइन डाल दी गयी है। उन्होंने विभाग को शीघ्र इस योजना को पूर्ण करने के आदेश दिये ताकि लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में समान विकास को सुनिश्चित बनाया गया है और हर पंचायत में विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि कंदराल पंचायत को भी विधायक निधि से विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए 13.50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
विधायक किशोरी लाल ने कहा कि ग्राम पंचायत में अभूतपूर्व विकास करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मैगजीन से कंदराल लगभग 24 लाख की लागत से टायरिंग करबाई गई। उन्होंने कहा कि 21 लाख की लागत से हरेड से कंदराल 4 पुलियों का निर्माण, 4 लाख की लागत से मेंन सड़क से कुंजू राम के घर तक सड़क का निर्माण, इसके अतिरिक्त सरोज कटोच और रमेश चन्द के घर तक एक - एक लाख की लागत से रस्ते का निर्माण और 2 लाख से कंदराल में मेला ग्राउंड का निर्माण कार्य जारी है।
विधायक ने महेशगढ़ में शाहिद राकेश सिंह के गांव में श्मशान घाट बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने ब ग्राम पंचायत कंदराल में हैंडपंप लगबाने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई जनसमस्याओं को भी सुना और अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही निपटारा कर दिया।
खण्ड विकास अधिकारी राकेश पटियाल, बीएमओ बैजनाथ दिलावर दियोल, अधिशाषी अभियंता विद्युत मनोज कुमार , सीडीपीओ बैजनाथ रणजीत डोगरा , एसडीओ जल शक्ति विभाशर्ती शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत कंदराल राजों देवी, उप प्रधान कंदराल रविंद्र राव, रमेश चड्डा , अमित शर्मा, मोहिंद्र
डॉहरी, मिलाप भट्ट, रवि श्याल, कमलेश ठाकुर , नरेश कटोच , ओम प्रकाश , सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं