PM मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च सम्मान से किया गया सम्मानित - Smachar

Header Ads

Breaking News

PM मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च सम्मान से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली : डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना महामारी के दौरान कैरेबियाई राष्ट्र में उनके योगदान तथा भारत और डोमिनिका के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के लिए देश का शीर्ष पुरस्कार प्रदान किया है।इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना में पहुंचे हैं।



इस दौरान डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का, उनके संस्कार तथा उनकी परंपरा का है। भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को बुधवार को यहां डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन द्वारा “डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन, प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट तथा डोमिनिका के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का, उनके संस्कार तथा उनकी परंपरा का है।  

उन्होंने कहा कि भारत और डोमिनिका के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक संबंध हैं। भारत के लिए ये गहरे संतोष का विषय रहा है कि हम कोविड-19 जैसी आपदा के समय डोमिनिका के लोगों की मदद कर सके। उन्होंने आगे कहा कि भारत और डोमिनिका दो लोकतंत्र हैं और हम दोनों पूरे विश्व के लिए महिला सशक्तिकरण के लिए रोल मॉडल हैं। दोनों ही देशों में महिला राष्ट्रपति हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरीनाम के राष्ट्रपति चान संतोखी के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री कीथ रोली के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी और बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की।

कोई टिप्पणी नहीं