चम्बा वेल्फेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन
चम्बा वेल्फेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन
चंबा:- चम्बा वेल्फेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक आज जिला मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान ओम प्रकाश गोस्वामी ने की। बैठक में चम्बा जिले की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
सर्वप्रथम कांगड़ा- चम्बा के पूर्व सासंद किशन कपूर और चम्बा वेल्फेयर एसोसिएशन के वित्त सचिव धर्म पाल ठाकुर के अकस्मात निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। इसके उपरांत मेडिकल कॉलेज चम्बा की लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर रोष प्रकट किया गया।
प्रधान ओम प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि चम्बा में मेडिकल कॉलेज खुले हुए 8 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक लोगों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं ही उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज लोगों को मेडिकल कॉलेज चम्बा में नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण उन्हें बाहरी जिलों और राज्यों में जाकर उपचार करवाना पड़ रहा है।
आपातकालीन स्थिति में उचित उपचार न मिलने के कारण कई मरीज दम तोड़ चुके हैं। उन्होंने सरकार के समक्ष मांग उठाते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज चम्बा की सुध ली जाए और पर्याप्त स्टाफ की तैनाती करके उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। इसके अतिरिक्त बैठक में चम्बा- पक्काटाला- बालू मार्ग सहित सरोथा नाला पर पुल के निर्माण कार्य को तीव्र गति प्रदान करने की मांग भी उठाई गई।
बैठक में महासचिव सुरेश कश्मीरी, वरिष्ठ उप प्रधान ईश्वरी प्रसाद शर्मा, प्रेस सचिव चैन लाल शर्मा, हरेंद्र सिंह बिजलवान, वेद व्यास ठाकुर सहित कई अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं