चौगान मे हरी द्रूव उगाकर पुरानी लुक देने को लेकर जिला प्रशासन ने उद्यान विभाग के साथ मिलकर कदमताल की आरंभ
चंबा : जितेंद्र खन्ना / मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक चौगान मे हरी द्रूव उगाकर पुरानी लुक देने को लेकर जिला प्रशासन ने उद्यान विभाग के साथ मिलकर कदमताल आरंभ कर दी है। इसके तहत चौगान के बीचोबीच हरी दूब उगाने को लेकर एक्सपर्ट की राय के साथ काम भी आरंभ भी कर दिया गया है।
बुधवार को उद्यान विभाग के कर्मचारी तृप्त बलोरिया की देखरेख में टीम काम में जुट गई है। तृप्त बलोरिया ने बताया कि चौगान के एक हिस्से में एक्सपेरिमेंट के तौर पर काम आरंभ किया है। इसके परिणाम अप्रैल माह तक सामने आएंगे। बताते चलें कि चंबा के चौगान को इन दिनों जीर्णोद्धार कार्य के चलते लोगों की आवाजाही के हेतु बंद कर दिया गया है। आगामी अब 14 अप्रैल तक चौगान की मरम्मत कर इसे दोबारा से हरा-भरा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं