आज का पंचांग एवं आइए जानें किन राशियों के लिए रहेगा समय अनुकूल फल
आज का पंचांग एवं आइए जानें किन राशियों के लिए रहेगा समय अनुकूल फल
मेष राशिफल
मेष राशि के लोगों की ग्रह स्थिति अनुकूल रहेगी. आपको अपने किए गए प्रयासों का उचित परिणाम मिलेगा. आप अपनी प्रभावशाली तथा मधुर वाणी द्वारा कार्य निकालने में सक्षम रहेंगे. युवाओं को अपनी आर्थिक उन्नति के क्षेत्र में किए गए प्रयास का उचित परिणाम मिलेगा. आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति भी आपकी रुचि बनी रहेगी.
आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी. किसी से भी बातचीत करते समय अनुचित भाषा का प्रयोग ना करें, इससे संबंधों में खटास आ सकती है. अपने स्वास्थ्य के प्रति भी ध्यान रखना जरूरी है. पड़ोसियों के साथ किसी भी प्रकार के मतभेद में ना पड़े
वृष राशिफल
वृष राशि के लोग आज रोजमर्रा की व्यस्ततम दिनचर्या से हटकर अधिकतर समय स्वयं के लिए व्यतीत करेंगे. अपने रुचि पूर्ण कार्यों को करने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा. आप अपनी चतुराई और व्यवहार कुशलता द्वारा किसी समस्या का भी हल निकालने में सक्षम रहेंगे.
ध्यान रखें कि पैतृक संपत्ति विवाद बढ़ सकते हैं. शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकालने का प्रयास करें. ज्यादा गुस्सा और आवेश में आना उचित नहीं है. समय अनुसार अपने व्यवहार में भी लचीलापन लाएं.
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि के लोगों का कभी-कभी जल्दी गुस्सा करना और आवेश में आ जाना नुकसान दे सकता है. सुख-सुविधाओं संबंधी गतिविधियों में अनावश्यक खर्च ना करें. इस समय अपने बजट का भी ध्यान रखना जरूरी है. व्यर्थ के वाद-विवाद और दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें.
किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है. वर्तमान कार्यों में भी कुछ विघ्न आ सकते हैं. बेहतर होगा कि कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी की सलाह अवश्य ले. नौकरी पेशा लोगों के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी. सीनियर का भी पूर्ण सहयोग रहेगा.
कर्क राशिफल
कर्क राशि के लोगों के लिए वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों में परेशान होने के बजाय हल ढूंढना जरूरी है. किसी मित्र की गलत सलाह आप को भ्रमित कर सकती हैं. दूसरों की बजाय अपने आप पर ही विश्वास रखें. बेहतर होगा कि घर के किसी सदस्य की सलाह अवश्य लें.
व्यवसायिक कार्य को लेकर किसी के साथ भी बातचीत अथवा मीटिंग करते समय पहले उसके बारे में रूपरेखा बना ले. इससे आपको कोई भी निर्णय लेने में आसानी होगी. यह समय सहज बने रहने का है क्योंकि गुस्से से परिस्थितियां और अधिक बिगड़ सकती हैं. नौकरीपेशा लोग फाइनेंस से जुड़े मामलों को अधिक सावधानी से करें.
सिंह राशिफल
सिंह राशि के लोगों के मन में कुछ नकारात्मक विचार उठ सकते हैं. ऐसा लगेगा कि आपकी भावनाओं का कोई नाजायज फायदा उठा रहा है लेकिन यह सिर्फ आपका भ्रम ही है. अपने आत्मविश्वास और मनोबल को मजबूत बनाकर रखें. नजदीकी मित्र अथवा भाइयों के साथ संबंधों में कटुता ना आने दें.
पब्लिक डीलिंग और मीडिया से संबंधित लोग अपने व्यवसाय पर अधिक ध्यान दें. इस समय अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना काम बेहतरीन तरीके से पूरा करने से अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन मिलेगा.अपने डॉक्यूमेंट वगैरह ठीक से संभालकर रखें.
कन्या राशिफल
कन्या राशि के लोगों का आज अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यतीत होगा. घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका प्रयास रहेगा. किसी नजदीकी मित्र से मुलाकात खुशी देगी. विद्यार्थियों और युवा वर्ग का अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति ध्यान केंद्रित रहेगा.
दिखावे की वजह से व्यर्थ की फिजूलखर्ची ना करें, इसकी वजह से आपका बजट भी बिगड़ सकता है. आपके स्वभाव में इगो और जल्दबाजी जैसी स्थिति रहेगी, जिसकी वजह से किसी के साथ मनमुटाव भी संभव है. तुला राशिफल
तुला राशि के लोगों के लिए इस समय बच्चों की गतिविधियों तथा संगति पर पैनी नजर रखना जरूरी है. कुछ समय उनके साथ जरूर व्यतीत करें, परेशानियों को सुलझाने में उन्हें सहयोग दें. युवा वर्ग जल्दी सफलता पाने के चक्कर में किसी अनुचित काम में रुचि ले सकते हैं.
व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को स्थगित ही रखें. टैक्स, लोन आदि संबंधी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें क्योंकि किसी प्रकार की इंक्वायरी होना संभव है. कोई भी निर्णय लेते समय दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करें. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है इसलिए प्रयासरत रहे.
वृश्चिक राशिफल
वृाश्चिक राशि के लोगों के लिए आज समय कुछ अनुकूल रहेगा. किसी भी कार्य को जल्दबाजी की बजाय धैर्यपूर्ण तरीके से करें. निश्चित ही आपको लाभदायक नतीजे प्राप्त होंगे. बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में आपका प्रयास सफल रहेगा और श्रेष्ठ अभिभावक साबित होंगे.
इस समय पड़ोसियों के साथ किसी भी तरह के वाद-विवाद में ना पड़े, मामला और बढ़ सकता है. बेहतर होगा कि नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों संपर्क ही ना रखें. कोई भी निर्णय लेते समय उसके अच्छे-बुरे पहलुओं पर विचार करना जरूरी है.
धनु राशिफल
धनु राशि के लोग अपने अधिकतर काम दिन की शुरुआत में ही निपटा लें. दोपहर बाद ग्रह स्थिति कुछ प्रतिकूल रह सकती है. किसी निकट संबंधी द्वारा कोई अशुभ समाचार मिलने से मन कुछ व्यथित रहेगा. इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा. ज्यादा पाने की इच्छा रखने की अपेक्षा धैर्य रखना ज्यादा जरूरी है.
कार्यक्षेत्र में आज अचानक ही कोई उत्तम आर्डर मिल सकता है. जिसकी वजह से अतिरिक्त आय की स्थिति भी बनेगी. आप अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे. नौकरी पेशा लोगों का अधिकतर समय मीटिंग वगैरह में ही व्यतीत हो जाएगा.
मकर राशिफल
मकर राशि के लोगों की आज खास लोगों के साथ किसी गंभीर विषय पर चर्चा होगी. आपको रोजमर्रा के कार्यों से अलग कुछ नई चीजें सीखने का भी मौका मिलेगा. परिवारिक जिम्मेदारियों के प्रति भी आपका योगदान रहेगा तथा घर के बड़े बुजुर्गों के स्नेह व आशीर्वाद द्वारा उचित व्यवस्था बनी रहेगी.कुछ लोग जलन की भावना से आप के खिलाफ कुछ गलतफहमियां उत्पन्न कर सकते हैं, जिसकी वजह से आप की मानहानि भी संभव है. बेहतर होगा कि कोई भी निर्णय लेने से पहले घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की भी सलाह अवश्य लें. इस समय दूसरों के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें.
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि के लोगों की कोई मूल्यवान वस्तु खोने अथवा चोरी होने की आशंका है. यह समय अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करने का है. अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें. इससे आपकी सुख-शांति भंग हो सकती हैं.
व्यवसाय में काम की अधिकता रहेगी इसलिए अपने काम को दूसरों के साथ बांट लेने से काफी हद तक तनाव कम हो जाएगा. कुछ नए प्रस्ताव भी हासिल होंगे लेकिन विरोधी पक्ष आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं. इसलिए दूसरों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखना जरूरी है.मीन राशिफल
मीन राशि के लोगों को आज कोई नई जानकारियां तथा समाचारों की प्राप्ति होगी. किसी भी अप्रिय स्थिति में आपके प्रिय मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसला बनाकर रखेगा. मोबाइल, इंटरनेट के माध्यम से लोगों के संपर्क में रहें. इससे जनसंपर्क का दायरा बढ़ेगा.
कोई अप्रत्याशित खर्चा सामने आ सकता है. इसलिए अपने बजट का निरीक्षण करते रहे. अगर कोई कोर्ट केस संबंधी मामला चल रहा है तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना जरूरी है. कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य ले.
तिथि | चतुर्दशी | 19:12:57 |
पक्ष | कृष्ण | |
नक्षत्र | ज्येष्ठा | 28:01:52* |
योग | शूल | 17:42:17 |
करण | विष्टि भद्र | 08:48:02 |
करण | शकुनी | 19:12:57 |
करण | चतुष्पद | 29:31:52* |
वार | गुरूवार |
माह (अमावस्यांत) | मार्गशीर्ष | |
माह (पूर्णिमांत) | पौष | |
चन्द्र राशि | ![]() | till 28:01:52* |
चन्द्र राशि | ![]() | from 28:01:52* |
सूर्य राशि | ![]() | |
रितु | शिशिर | |
आयन | उत्तरायण | |
संवत्सर | शुभकृत | |
संवत्सर (उत्तर) | नल | |
विक्रम संवत | 2079 विक्रम संवत | |
गुजराती संवत | 2079 विक्रम संवत | |
शक संवत | 1944 शक संवत |
सौर प्रविष्टे | 7, पौष | (# note below) |
Jalandhar, India | |||
---|---|---|---|
सूर्योदय | 07:24:20 | सूर्यास्त | 17:28:09 |
दिन काल | 10:03:48 | रात्री काल | 13:56:39 |
चंद्रास्त | 16:17:21 | चंद्रोदय | 31:16:20* |
कोई टिप्पणी नहीं