19 साल के युवक ने 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट
19 साल के युवक ने 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट
शिमला : गायत्री गर्ग / बच्ची के परिजन मजदूरी करने सुबह ही घर से निकल गए, बच्ची घर पर किसी बच्चे के साथ खेल रही थी परन्तु जब दोपहर माता-पिता लौटे तो बच्ची घर पर नहीं मिली, परिजन बच्ची को तलाशने लगे और घर से कुछ दूरी पर घास पर पड़ा बच्ची का शव हुआ बरामद,जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस में दर्ज करवाई।यह घटना शनिवार की है।
पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक घटना शिमला ठियोग के कोटखाई से उभर कर सामने आई है यहां नेपाली मूल निवासी मृतक बच्ची के माता-पिता शनिवार सुबह सेब बगीचे में काम करने गए थे। बच्ची घर पर एक अन्य बच्चे के साथ खेल रही थी। दोपहर एक बजे जब परिजन घर लौटे तो बच्ची गायब मिली। परिजन बच्ची को तलाशने लगे और उसके डेरे से करीब 200 मीटर की दूरी पर उसकी सगी मौसी के डेरे के बाहर बच्ची की चप्पलें मिलीं
काफी देर तक खुद ही तलाश करते रहे। जब बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने कोटखाई पुलिस स्टेशन में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उनके साथ अपनी बेटी की तलाश की। तो मौसी के डेरे से करीब 70 फीट दूर उनकी बेटी सेब के बगीचे में घास में मृत पड़ी मिली. जिसके मुंह से खून निकला है और आंखों पर भी चोट के निशान दिख रहे हैं. उन्हें यकीन है कि उनकी बेटी की हत्या उनके मौसी के बेटे ने बच्ची के साथ गलत काम करके की है और हत्या करने के बाद बच्ची के शव को उनके डेरे से करीब 70 फीट की दूरी पर ले जाकर हरी घास के बीच में फेंक दिया है. इस पर थाना कोटखाई में उपरोक्त एफआईआर दर्ज की गई है।
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की उम्र 19 वर्ष है जिसे हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध IPC की धारा 302, 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं