विकास खंड फतेहपुर में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे अतिरिक्त उपायुक्त जिला कांगड़ा सौरभ जस्सल
विकास खंड फतेहपुर में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे अतिरिक्त उपायुक्त जिला कांगड़ा सौरभ जस्सल
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर / उपमंडल फतेहपुर कस्बा राजा का तालाब अतिरिक्त उपायुक्त जिला कांगड़ा सौरभ जस्सल शनिवार को विकास खंड फतेहपुर में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे।इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त उपतहसील राजा का तालाब की ग्राम पंचायत नेरना में स्थित ऐतहासिक तालाब की जानकारी लेने हेतू रुके।इस दौरान उन्होंने तालाब के जीर्णोद्धार के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।वहीं तालाब में उगी जलकुंभी बूटी और एलिगेटर बीडस के समूल नाश के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।इस दौरान मीडिया द्वारा एतहासिक तालाब पर विभिन्न विभागों द्वारा सामूहिक रूप से जलकुंभी और एलिगेटर बीडस के खात्मे पर किए जा रहे लगातार प्रयासों पर पूछे गए सवालों का जबाब देते हुए कहा कि वो मौके पर रिव्यू के लिए आए हैं। हाई अथॉरिटी से इस विषय में बात करके आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।इस मौके पर विकास खंड अधिकारी फतेहपुर सुभाष अत्रि, एसडीओ सुरजीत कौंडल, जेई अरविंद कुमार, बीडीसी तमन्ना धीमान, नेरना प्रधान सुशील कुमार, चकवाड़ी प्रधान पृथी चंद, सचिव राजेश कुमार, सिद्धपुरघाड़ पूर्व प्रधान परमजीत कौर, तकनीकी सहायक चंद्रकांता, विनोद शर्मा, अनूप नारायण, ग्राम रोजगार सेवक राजेश, अनिल कुमार व अन्य लोग शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं