शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नियोजित व व्यवस्थित विकास को सुनिश्चित बनाने पर बल-- कुलदीप सिंह पठानिया - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नियोजित व व्यवस्थित विकास को सुनिश्चित बनाने पर बल-- कुलदीप सिंह पठानिया

 शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नियोजित व व्यवस्थित विकास को सुनिश्चित बनाने पर बल-- कुलदीप सिंह पठानिया

सिहुँता में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा

चंबा : जितेन्द्र खन्ना /   विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया


ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के हित के लिए योजनाओं और कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नियोजित व व्यवस्थित विकास को सुनिश्चित बना रही है तथा प्रदेश में सभी मूलभूत सुविधाओं के ढांचागत विकास पर बल दिया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के सिहुँता में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने सिहुँता में लोगों की समस्याओं को सुना। ज्यादातर समस्याएं पानी, बिजली, सड़कों को लेकर थीं। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें ताकि लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और भटियात विधानसभा क्षेत्र में बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और मांगों को ध्यान में रखकर क्षेत्र का योजनात्मक विकास करवाया जाएगा। सरकार लोगों के विश्वास और भावनाओं को ध्यान में रखकर ही योजनाओं का क्रियान्वयन करेगी, ताकि क्षेत्र के हर एक पात्र व्यक्ति को विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिहुंता और उसके साथ लगते क्षेत्र को भी सीवरेज सुविधा के साथ जोड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि सिहुंता क्षेत्र में निर्बाध पेयजल आपूर्ति और सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन और नाबार्ड से स्वीकृत 13 पंचायतों के लिए उठाऊ पेयजल योजना सिहुंता पर 18 करोड 34 लाख रुपए व्यय किए जा रहे है जिससे लगभग 17 हजार लोग लाभान्वित होंगें।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय कंवर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप जसरोटिया, प्रधान ग्राम पंचायत छलाड़ा शमशेर राणा व विभिन्न पंचायतों के प्रधान और उपप्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं