अजय गुलेरिया बने अराजपत्रित कर्मचारी महासघ ब्लॉक फतेहपुर के प्रधान ,रैस्ट हाऊस फतेहपुर में हुआ चुनाव - Smachar

Header Ads

Breaking News

अजय गुलेरिया बने अराजपत्रित कर्मचारी महासघ ब्लॉक फतेहपुर के प्रधान ,रैस्ट हाऊस फतेहपुर में हुआ चुनाव

अजय गुलेरिया बने अराजपत्रित कर्मचारी महासघ ब्लॉक फतेहपुर के प्रधान ,रैस्ट हाऊस फतेहपुर में हुआ चुनाव


 फतेहपुर : वलजीत ठाकुर 

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ब्लॉक फतेहपुर का चुनाब रबिबार को न्यू पैशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के पूर्ब जिलाध्यक्ष एबं संयोजक अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ रजिंदर मिन्हास के नेतृत्ब में रबिबार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में सम्पन्न हुआ ।

जिसमे क्षेत्र के करीब 60 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया ।

चुनाबी प्रक्रिया शुरू होते हुए ब्लॉक प्रधान के पद के लिए इकलौता नाम अजय गुलेरिया का ही रखा गया ।

जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताते हुए अजय गुलेरिया को प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी तो वहीं बलबान सिंह पबन को उपप्रधान , प्रवेश कुमार को कोषाध्यक्ष ब सुंदर सिंह को सचिब बनाया गया ।

इस पर जानकारी देते हुए बतौर पर्यबेक्षक पहुंचे हुए रजिंदर मिन्हास ने बताया ओपीएस बहाली के बाद कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने के लिए न्यू पैशन स्कीम कर्मचारी संघ की बजाए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अपना दायित्व निभाएगा ।

बताया जिसके चलते न्यू पैशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के पूर्ब प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर के आहबान पर जिला ब ब्लॉक स्तर पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के गठन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज ब्लॉक फतेहपुर की टीम का भी गठन किया गया है ।

बताया जल्द ही जिला कार्यकारिणी ब उसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी का बिस्तार कर लिया जाएगा ।

वहीं नबनियुक्त प्रधान अजय गुलेरिया ने कहा कर्मचारी साथियों ने जो उन पर बिश्बास जताया है उसे कभी भी टूटने नही दिया जाएगा ।

बताया कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुचाते हुए उनका हल करबाना उनकी प्राथमिकता रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं