भरमौर और पुखरी में हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव विजय शर्मा एनजीओ चुनाव संयोजक जिला चंबा - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमौर और पुखरी में हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव विजय शर्मा एनजीओ चुनाव संयोजक जिला चंबा

भरमौर और पुखरी में हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव विजय शर्मा एनजीओ चुनाव संयोजक जिला चंबा 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना / कर्मचारियों से जुड़ी मांगों के समाधान हेतू सबसे बड़े कर्मचारी महासंघ की भिन्न-भिन्न ब्लाक इकाइयों के चुनाव संपन्न हो रहे हैं इसी कड़ी में भरमौर और पुखरी खण्डों में कर्मचारियों ने खंड स्तरीय कार्यकारिणी गठित की, मीडिया को जानकारी देते हुए जिला चुनाव संयोजक विजय शर्मा ने बताया कि कर्मचारी अपना हित समझते हैं इसीलिए वो इन चुनावों में खंड स्तर से भाग लेकर जिला और राज्य की नींव को मजबूत कर रहे हैं l इसी कड़ी में पुखरी सब तहसील के चुनाव , चुनाव पर्यवेक्षक श्री तिलक राज अत्री की अगुवाई में संपन्न हुए जहां पर खंड अध्यक्ष की कमान लोक निर्माण विभाग से अमित शर्मा को सौंपी गयी, खंड महासचिव की कमान स्वास्थ्य विभाग की और से टोविंदर कुमार को जबकि कोषाध्यक्ष परवीन बड़ोत्रा पशुपालन विभाग को बनाया गया l संयुक्त सचिव की जिम्मेवारी श्रीमती कृष्णा कौंडल जी को सौंपी गई l इस मौक़े पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ के ज़िला अध्यक्ष सुनील जरियाल विशेष रूप से मौजूद रहे l चुनाव पर्यवेक्षक तिलक राज अत्री ने बताया कि बैठक मे भिन्न-भिन्न कर्मचारी संगठनों के साथियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से खंड पुखरी कार्यकारणी का चुनाव हुआ l अत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकारिणी विस्तार हेतु नव नियुक्ति कार्यकारिणी को अधिकृत किया गया है l  

वहीँ दूसरी ओर खंड भरमौर के चुनाव खंड पर्यवेक्षक  पंजाब सिंह और  रांझा राम  की उपस्थिति में संपन्न हुए जिसमें भिन्न-भिन्न कर्मचारी संगठनों के साथियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से कार्यकारिणी चुनी गई साथ ही कार्यकारिणी विस्तार हेतु चुनी हुई कार्यकारिणी को ही सदन द्वारा अधिकृत किया गया l चुनाव पर्यवेक्षक रांझा राम ने बताया कि शिक्षा विभाग से श्री रामपाल लिपिक को खंड BHARMOUR से अध्यक्ष पद हेतु चुना गया l जबकि अनिल नरयाल लिपिक पशुपालन विभाग को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई l कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री चंद्रपाल वन विभाग को सर्वसम्मति से चुना गया l पर्यवेक्षक पंजाब सिंह जी ने चुने गए प्रतिनिधियों को कर्मचारी हितों की रक्षा हेतु वचनबद्ध रहने की प्रतिज्ञा दिलाई l



कोई टिप्पणी नहीं