इन राशियों का रहेगा दाम्पत्य जीवन सुखमय, व बचें पेट संबंधी बीमारियों से जानें अपना राशिफल - Smachar

Header Ads

Breaking News

इन राशियों का रहेगा दाम्पत्य जीवन सुखमय, व बचें पेट संबंधी बीमारियों से जानें अपना राशिफल

इन राशियों का रहेगा दाम्पत्य जीवन सुखमय, व बचें पेट संबंधी बीमारियों से जानें अपना राशिफल 



मेष राशि 

आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. इसके साथ ही बाहर घूमने-फिरने और मनपसंद भोजन मिलने का योग है. आयात निर्यात से जुड़े व्यापारियों को धंधे में लाभ और सफलता मिलेगी।आपकी खोई हुई वस्तु वापस मिलने की संभावना है. प्रिय व्यक्ति के साथ प्रेम का सुखद अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. प्रवास आर्थिक लाभ और वाहन सुख की संभावना है. वाद-विवाद से दूर रहना हितकर है.


वृष राशि


आपका आज का दिन शुभ फलदायी साबित होगा. निर्धारित काम सफलता से पूरे होंगे. अधूरे काम पूरे होंगे. शारीरिक, मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी. आर्थिक लाभ होगा. ननिहाल पक्ष से आनंददायक समाचार मिलेंगे. बीमारी में राहत महसूस होगी. नौकरी-पेशा वर्ग को नौकरी में लाभ होगा. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.


मिथुन राशि


आज संतान और जीवनसाथी के संबंध में चिंता होगी. वाद-विवाद या चर्चाओं में गहरे न उतरना हित में रहेगा. आत्मसम्मान को ठेस पहुंचेगी. मित्रों के लिए खर्च की संभावना है. पेट संबंधी बीमारियों से तकलीफ होगी. इस दौरान आपको किसी नए काम की शुरुआत और प्रवास न करने की सलाह दी जाती है।


कर्क राशि


मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. छाती में दर्द या किसी विकार से परिवार में अशांति होगी. महिलाओं के साथ मनमुटाव और तकरार होने की संभावना है।सार्वजनिक रूप से मानहानि होने से दुख होगा. समय से भोजन नहीं मिलेगा. अनिद्रा के शिकार होंगे. धन खर्च तथा अपयश का योग है.


सिंह राशि


कार्य सफलता और विरोधियों पर विजय का नशा आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा, इससे प्रसन्नता अनुभव करेंगे. भाई-बहनों के साथ मिलकर घर पर कोई आयोजन करेंगे. मित्रों, स्नेहीजनों के साथ यात्रा करने का योग है. स्वास्थ्य बना रहेगा. आर्थिक लाभ, प्रियजनों की मुलाकात से खुशी होगी. शांत चित्त से नए काम को आरंभ कर सकेंगे. अचानक भाग्य वृद्धि के अवसर हैं


कन्या राशि

परिवार में आज आनंद का वातावरण रहेगा. वाणी की मधुरता और न्यायप्रिय व्यवहार से आप लोकप्रियता प्राप्त करेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. स्वादिष्ट भोजन मिलेगा. विद्यार्थियों के विद्याध्ययन के लिए अनुकूल समय है. मौज-शौक के साधनों के पीछे खर्च होगा. नियम विरुद्ध काम से दूर रहने की सलाह दी जाती है।


तुला राशि


कला को बाहर लाने के सुनहरे अवसरों को हाथ से न जाने दें. आपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्ति अधिक निखरेगी. शारीरिक, मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी।मनोरंजन की प्रवृत्ति में दोस्तों तथा परिजनों के साथ भाग लेंगे. आर्थिक लाभ होगा. सुंदर भोजन वस्त्र और वाहन सुख की प्राप्ति होगी. प्रिय व्यक्ति की मुलाकात तथा काम में सफलता का योग है. दांपत्य जीवन में विशेष मधुरता रहेगी


वृश्चिक राशि


आज आपके विदेश में बसने वाले स्नेहीजन या मित्रों से शुभ समाचार मिलने की संभावना है. आर्थिक लाभ होगा. आमोद- प्रमोद की प्रवृत्तियों में पैसे खर्च होंगे. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ निकटता के पल व्यतीत कर सकेंगे. कोर्ट-कचहरी के मामलों में संभलकर कार्य करना उचित रहेगा. ऑफिस में स्त्री वर्ग से लाभ होने की संभावना है.


धनु राशि


आज आप आर्थिक लाभ के साथ समाज में आदर प्राप्त कर सकेंगे. आपके परिवार में सुख और संतोष बना रहेगा. आपकी आय बढ़ेगी और व्यापार में भी लाभ होगा. प्रिय व्यक्ति के साथ सुखद समय बिताएंगे. मित्रों के साथ घूमना- फिरना होगा. अविवाहित लोगों के विवाह के योग बनेंगे. आपको पत्नी अथवा संतान से लाभ हो सकता है।


मकर राशि 

आपकी आय तथा मान- सम्मान में वृद्धि होगी. व्यापार के लिए होने वाला प्रवास लाभदायक साबित होगा. आपके उच्च अधिकारी आपसे खुश रहेंगे।पदोन्नति होने की संभावना है. सरकार तथा मित्रों और स्वजनों से लाभ हो सकेगा. पारिवारिक जीवन में उत्साह का वातावरण रहेगा. संतान की प्रगति से आपको संतोष का अनुभव होगा.


कुंभ राशि


आज आपको बेचैनी, थकान का अनुभव होगा. हालांकि मानसिक स्वस्थता बनाए रख सकेंगे. शरीर में ताजगी का अभाव रहेगा. इससे काम करने का उत्साह नहीं रहेगा. ऑफिस तथा काम-काज की जगह अधिकारियों की नाराजगी का शिकार होना पड़ेगा. मौज-शौक और घूमने-फिरने के पीछे खर्च होगा. लंबी यात्रा होगी. विदेश से समाचार मिलेगा. संतान से जुड़े मामलों के कारण उलझन की स्थिति रह सकती है. विरोधियों से वाद-विवाद न करें.


मीन राशि


स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. बीमारी के पीछे खर्च करने पड़ेंगे. अचानक धन खर्च होगा. अन्य कामकाज में भी आपको थोडे़ विरोध का अनुभव करना पड़ सकता है. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव की संभावना है. दूसरों से संभलकर बोलें. आकस्मिक धन लाभ से आपकी तकलीफ दूर होगी. आध्यात्मिकता से मन को शांति मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं