स्पाइसजेट की फ्लाइट में दिल्ली हवाई अड्डे पर लगी आग देर शाम - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्पाइसजेट की फ्लाइट में दिल्ली हवाई अड्डे पर लगी आग देर शाम

स्पाइसजेट की फ्लाइट में दिल्ली हवाई अड्डे पर लगी आग देर शाम 

दिल्ली हवाई अड्डे पर आगजनी घटना मंगलवार को देर शाम घटी है. इंजन मेंटनेंस के दौरान स्पाइसजेट Q400 विमान में आग लगी. इंजन रखरखाव के कार्य में लगे कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि, फ्लाइट में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है. आग बुझने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के कर्मियों ने राहत की सांस ली है. इसे लेकर एयरलाइन कंपनी का कहना है कि विमान रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं।

स्पाइसजेट प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इंजन के रखरखाव के दौरान स्पाइसजेट विमान निष्क्रिय पावर पर इंजन ग्राउंड रन करते समय एएमई ने इंजन एक पर आग देखी. इस पर एएमआई ने तुरंत विमान के अग्निशामक को सूचित कर दी साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुला लिया गया. हालांकि, विमान रखरखाव में लगे कर्मचारियों को फटाफट घटनास्थल से हटा दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं