सलूणी सब डिवीजन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की कमान सुरजीत सिंह (लोक निर्माण विभाग) को - Smachar

Header Ads

Breaking News

सलूणी सब डिवीजन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की कमान सुरजीत सिंह (लोक निर्माण विभाग) को

सलूणी सब डिवीजन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की कमान सुरजीत सिंह (लोक निर्माण विभाग) को


चंबा : जितेन्द्र खन्ना / आज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक खंड सलूनी में जिला कन्वीनर विजय शर्मा की अगुवाई में आयोजित की गई इस बैठक में नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया बैठक में पर्यवेक्षक की भूमिका में श्री नरेंद्र कुमार मौजूद रहे उनके साथ व्यास देव और अर्जुन सिंह जी भी सह प्रवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे l कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से सुरजीत सिंह को अध्यक्ष पद पर समर्थन प्रदान किया । महासचिव पद के लिए राजेंद्र सिंह जी का नाम सर्वसम्मति से चुना गया l संयुक्त सचिव के लिए श्रीमती अंचना कुमारी को चुना गया । कोषाध्यक्ष के पद पर श्री ऐश राज को नामित किया गया । इस बैठक में साठ से सत्तर भिन्न भिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया । यह सारी जानकारी जिला कन्वीनर विजय शर्मा द्वारा दी गई उन्होंने चुने हुए प्रतिनिधियों को अपनी ओर से बधाई प्रेषित की साथ ही साथ कर्मचारी हितों के लिए वचनबद्ध रहने की अपील की । 




कोई टिप्पणी नहीं