शिक्षा खँड फतेहपुर में तैनात पार्ट टाइम मल्टी टास्क बरकर्ज ने बनाई यूनियन ,
शिक्षा खँड फतेहपुर में तैनात पार्ट टाइम मल्टी टास्क बरकर्ज ने बनाई यूनियन ,
जितेंद्र बने प्रधान
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
शिक्षा खँड फतेहपुर के भिन्न -भिन्न स्कूलों में तैनात पार्ट टाईम मल्टी टास्क बरकर्ज की बैठक वजीर राम सिंह स्टेडियम फतेहपुर में हुई ।
जिसमे सर्बप्रथम पार्ट टाईम मल्टी टास्क बरकर्ज की समस्याओं को बिभाग ब सरकार तक पहुँचाने की रूपरेखा बनाई गई ।
तो वहीं इस दौरान यूनियन का भी गठन किया गया ।
जिसमे जतिंदर सिंह को प्रधान ,अनीता देबी को उपप्रधान ,बोधराज को सचिब ,रेखा देबी को कोषाध्यक्ष ,देसराज को प्रबक्ता ,नरेश कुमार को मीडिया सलाहकार बनाया गया ।
इसी तरह सुनीता देबी ,लता देबी ,बेबी रानी ,दीपक कुमार ,सुनील कुमार ,नीलम कुमारीं को कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया गया ।
इस दौरान नबनियुक्त प्रधान जतिंदर सिंह ने कहा उनकी प्राथमिकता पार्ट टाइम मल्टी बरकर्ज की समस्याओं ब मांगो को समय रहते बिभाग ब सरकार तक पहुँचाना रहेगी ।
वहीं उंन्होने प्रधान पद की जिम्मेबारी सौंपने पर सभी पार्ट टाइम मल्टी टास्क बरकर्ज का आभार भी जताया है ।
कोई टिप्पणी नहीं