जिला मंडी में किया गया रेस्क्यू एक ऐतिहासिक रेस्क्यू - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला मंडी में किया गया रेस्क्यू एक ऐतिहासिक रेस्क्यू

जिला मंडी में किया गया रेस्क्यू एक ऐतिहासिक रेस्क्यू



14 वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीम के जवान कई जगहों पर अपनी जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू करके लोगों की जान वचा रहें है 

जिला मंडी में किया गया रेस्क्यू एक ऐतिहासिक रेस्क्यू

रेस्क्यू मे बचाई गई लोगों की जान - कमांडेंट बलजिन्दर सिंह 

हर मुश्किल,आपदा का सामना करने में सक्षम है एनडीआरएफ जवान

मानसून की बारिश ने यहां हिमाचल प्रदेश कई जिलों मे आफत मचाई हुई है! उसी के मद्देनजर 14 वीं वाहिनी एनडीआरएफ टीम के जवान कई जगहों पर अपनी जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू करके लोगों की जान बचाने का कार्य कर रहे हैं! हाल ही में बारिश के चलते  जिला कल्लू,, किन्नौर, मंडी, शिमला मे कई रेस्क्यू ऑपरेशन करके लोगों को बचाया है और बचा रहे हैं! इसी मद्देनजर नूरपूर मे स्थित 14 वीं वाहिनी एनडीआरएफ कमांडेंट बलजिन्दर सिंह से हिमाचल प्रदेश में मानसून के चलते जो आपदाएं हुई है उससे निपटने की तैयारियों और किए गए रेस्क्यू  को लेकर बातचीत की गई! जिसमे उन्होंने हाल ही में एनडीआरएफ द्वारा किए गए व किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे बताया।

14 वीं वाहिनी एनडीआरएफ कमांडेंट बलजिन्दर सिंह ने कहा कि मानसून में आपदाएं हर साल आती है! जिसको लेकर हमारी तैयारी पहले ही शुरू हो जाती है!पिछले साल के जो हमारे अनुभव थे उसको मद्देनजर रखते हुए जो हमने हमारी टीमें थी उन्हें हिमाचल के अलग-अलग जगहों में बैठा दिया था! ताकि हिमाचल का हर कौना हम आसानी से कवर कर सके! पिछले साल जो माउंट रेस्क्यू और फ्लड रेस्क्यू होता है उसके लिए जो ट्रेनिंग करनी थी उसकी हमने देश के जो अच्छे संस्थान थे वहां ट्रेनिंग करवाई! ताकि यह सभी आपदाओं के समय काम कर सके! बिना उपकरण के कोई तैयारी नहीं होती है! हमने काफी हद तक आपदाओं से निपटने के लिए उपकरण ले लि,ए कुछ ले रहे हैं!क्योंकि यह वाहिनी यहां नई भी है पर जो उपकरण हमने लिए है उससे आपदा के समय काफी मदद मिल रही है! पिछले  समय से व्यास वैली में बहुत बारिश हुई है! अचानक बहुत ज्यादा पानी जो व्यास वैली ,कल्लू वैली, मंडी वैली में पहुंचा हमने कल्लू जिला में एक रेस्क्यू किया! इसके साथ मंडी जिला में एक बहुत बड़ा रेस्क्यू किया! जिसमें हमने लोगों को बचाया! यह एक इतिहासिक रेस्क्यू है हमारा! क्योंकि उफान आई नदी पार करके लोगों को बचाना बहुत ही मुश्किल काम था! पर हमारे जवानों ने साहस दिखा कर बचाया है! इसके साथ ही किन्नौर जिला में कल्लू जिला में कई जगहों पर लोगों की जानें बचाई है! अभी भी हमारा रेस्क्यू चला हुआ है!जिसमें तिब्बत वाडर, पुलिस होमगार्ड हमारे साथ काम कर रहे है!इसके साथ ही हमारी सभी लोगों से अपील है कि वह प्रशासन तथा मौसम विभाग द्वारा दी जा रही चेतावनी को ध्यान में रखें! यहां तक कि लोग खुद इकट्ठे होकर हर चीज पर नजर रखे! जैसा कि पहले समय में भी जो नदी नालों के पास रहते थे वह इस बारिश होने पर बारिश का पानी ज्यादा आने पर दूसरे लोगों को बता देते थे और लोग अपनी सुरक्षा समय रहते कर लेते थे! आज तरह तरह के ऐप चले हुए है उनको जरुर देखो और बिना काम से इस मानसून के चलते पहाड़ों नदी नालों की तरफ ना जाए ।


कोई टिप्पणी नहीं