पटवारी तथा पंचायत प्रतिनिधियों तक पहुंचाएं बरसात से हुए नुकसान की सूचना: नूरपूर एसडीएम गुरसिमर - Smachar

Header Ads

Breaking News

पटवारी तथा पंचायत प्रतिनिधियों तक पहुंचाएं बरसात से हुए नुकसान की सूचना: नूरपूर एसडीएम गुरसिमर


 संजीव महाजन

नूरपूर


पटवारी तथा पंचायत प्रतिनिधियों तक पहुंचाएं बरसात से हुए नुकसान की सूचना:  एसडीएम गुरसिमर सिंह

बरसात से राजा का बाग में तीन  मकान क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने दिया दूसरी जगह अस्थाई आश्रय

नदी-नालों के नजदीक ना जाएं लोग 

चक्की पुल पर वाहनों की आवाजाही पूर्णतयः बंद

नूरपुर में  एसडीएम गुरसिमर सिंह ने लोगों से अपील की है कि यदि बरसात के कारण उनका कोई नुकसान हुआ हो तो वे तुरन्त इसकी सूचना अपने पंचायत प्रतिनिधि अथवा पटवारी या एसडीएम कार्यालय में  बनाये गए कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01893-220024 पर दें ताकि प्रशासन द्वारा समय पर उनको राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को उनके इलाके में बरसात से हुए नुकसान  की रिपोर्ट तुरन्त तैयार करने के पहले ही निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत उपलब्ध करवाई जा सके।
    उन्होंने बताया कि उपमंडल के तहत  राजा का बाग पटवार सर्कल में गत दिवस तीन परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। जोकि रहने योग्य नहीं हैं। प्रशासन द्वारा  प्रभावित दो परिवारों को जीएसएसएस ग्योरा जबकि एक परिवार को जंजघर में अस्थाई आश्रय उपलब्ध करवाया गया है। इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा राशन भी उपलब्ध करवाया गया है।  सम्बंधित राजस्व अधिकारी को नुकसान की रिपोर्ट तुरन्त तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि  प्रभावित परिवारों को राहत राशि जारी की जा सके।
    उन्होंने बताया कि पंजाब-हिमाचल की सीमा को जोड़ने वाले चक्की पुल को एनएचएआई के अधिकारियों की रिपोर्ट के पश्चात ज़िला प्रशासन द्वारा छोटे तथा बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए आगामी आदेशों तक पूर्णतयः बंद कर दिया गया है। 







     एसडीएम ने नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह एडवाइजरी जारी की है कि पहाड़ी इलाकों में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण क्षेत्र के अधिकतर नदी-नाले उफान पर हैं। उन्होंने पानी के बढ़ते बहाव को देखते हुए सभी लोगों व पर्यटकों से नदी-नालों के नजदीक ना जाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपने मवेशियों को भी इन क्षेत्रों में नहीं ले जाने को कहा है।
     एसडीएम ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है तथा हर स्थिति पर नजर रख रहा है। उन्होंने  बताया कि सभी सम्बंधित विभागों को जरूरी सेवाओं को सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं।   उन्होंने मौसम की स्थिति को देखते हुए  लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा पर ना जाने की अपील की है।  इसके अतिरिक्त अतिआवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है।
  झुग्गी- झोंपड़ी वालों को तुरन्त हटने की दी हिदायत 
     एसडीएम ने नदी-नालों के पास झुग्गी- झोंपड़ी में रहने वाले अप्रवासी लोगों को प्रशासन द्वारा हटा दिया गया है लेकिन जो परिवार अभी भी इन क्षेत्रों में रह रहे हैं उन्हें यहां से तुरन्त हटने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागों को इस दिशा में तुरन्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं