पाकिस्तान की सीमा हैदर पहुंची भारत तो अब भारत की अंजू प्रेम के चक्कर में पहुंची पाकिस्तान - Smachar

Header Ads

Breaking News

पाकिस्तान की सीमा हैदर पहुंची भारत तो अब भारत की अंजू प्रेम के चक्कर में पहुंची पाकिस्तान

पाकिस्तान की सीमा हैदर पहुंची भारत तो अब भारत की अंजू प्रेम के चक्कर में पहुंची पाकिस्तान 

सांकेतिक चित्र 

बीबीसी न्यूज के मुताबिक भारत की अंजू नसरुल्ला से सगाई करने पाकिस्तान पहुंच गई हैं. अंजू को पाकिस्तान जाने के लिए 21 जुलाई को तीस दिन के लिए वीज़ा मिला था।

बीबीसी उर्दू के लिए पाकिस्तान में मुहम्मद ज़ुबैर ख़ान ने 29 साल के नसरुल्लाह से बातचीत की है। मुहम्मद ज़ुबैर ख़ान के अनुसार, 'पाकिस्तान में इस समय अंजू दीर बाला में नसरुल्लाह के घर में रह रही हैं।

दीर बाला के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफ़िसर मोहम्मद मुश्ताक़ ने बीबीसी से बात करते हुए अंजू की मौजूदगी की पुष्टि की है।

अंजू शादीशुदा हैं. वह अपने पति और दो बच्चों के परिवार के साथ अलवर के भिवाड़ी में रहती थी। भिवाड़ी के अपने घर में मौजूद अंजू के पति अरविंद ने बीबीसी हिंदी से फ़ोन पर कहा है, "अंजू 21 जुलाई को घर से जयपुर जाने की बात कह कर गईं थी. इसके बाद से ही हमारी वॉट्सऐप पर बात हो रही थी. 23 जुलाई की शाम बेटे की तबीयत ख़राब होने पर अंजू से पूछा कब आओगी. तब अंजू ने बताया कि वह पाकिस्तान में हैं और जल्द वापस आएंगी।

अरविंद ने कहा, "अंजू ने किसी को पाकिस्तान जाने के बारे में भनक भी नहीं लगने दी. वह सिर्फ़ जयपुर जाने के लिए कह कर गई थी. अंजू ने बहुत पहले पासपोर्ट बनवाया था, इसकी जानकारी हमें ज़रूर थी।

अरविंद बीबीसी से कहते हैं, ''मेरी उम्र 40 और अंजू क़रीब 35 साल की है. हम दोनों ही मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं. लेकिन, बीते कई साल से भिवाड़ी में रह रहे हैं।


वह बताते हैं, "साल 2007 में हमारी शादी हुई. अभी दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी 15 साल की है और एक छोटा बेटा है, दोनों स्कूल जाते हैं। अरविंद का कहना है कि उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई की हैं और अंजू दसवीं पास है।

अरविंद का कहना है कि अंजू भिवाड़ी में ही एक कम्पनी में काम करती हैं. पास की ही एक दूसरी कंपनी में मैं भी काम करता हूं।

अंजू सोशल मीडिया के ज़रिए मिले एक शख़्स से पाकिस्तान सगाई करने गई हैं, बीबीसी हिंदी के इस सवाल पर अरविंद कहते हैं, "नहीं. हमें तो जयपुर का ही कह कर गईं थी. मैंने कभी अंजू का फ़ोन चैक नहीं किया क्योंकि इससे रिश्ते बिगड़ जाते हैं।


अंजू के पति अरविंद ने इस बारे में फिलहाल कोई पुलिस शिकायत नहीं दी है।

नसरुल्लाह ने बीबीसी उर्दू से कहा कि कुछ साल पहले फ़ेसबुक के ज़रिए उनका संपर्क भारत की अंजू से हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं