113 वर्षीय कादसी देवी वृद्ध महिला मतदाता ने घर पर किया मतदान - Smachar

Header Ads

Breaking News

113 वर्षीय कादसी देवी वृद्ध महिला मतदाता ने घर पर किया मतदान

113 वर्षीय कादसी देवी वृद्ध महिला मतदाता ने घर पर किया मतदान



 बिलासपुर : विधानसभा क्षेत्र झंडूता में आज मोबाइल पोलिंग पार्टी के बी० एल० ओ० अधिकारी सुरेन्द्र कुमार (गोल्डी) ने अपनी टीम के साथ गांव नेरस, डाकघर समोह, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर की 113 वर्षीय वृद्ध महिला मतदाता कादसी देवी के घर जाकर डमी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया। मतदान के दौरान कादसी देवी काफी खुश थीं। उन्होंने होम वोटिंग करते समय टीम के साथ चर्चा करते हुए कहा कि अपने जीवन में कई बार मतदान किया लेकिन इस बार का मतदान काफी सुविधाजनक रहा और मतदान करने के साथ-साथ चुनाव आयोग की ओर से मोबाइल वोटिंग पार्टी ने जो सम्मान दिया वह अपने आप में काफी सराहनीय है।

कोई टिप्पणी नहीं